Top NewsUttar Pradesh

प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं: नवनीत सहगल

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’  नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के साथ-साथ अभिनव प्रयोग करते हुए आशिंक कोरोना कर्फ्यू तथा टीकाकरण से प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को नियंत्रित करने में सफलता मिली है। इस अभिनव प्रयोग में कोरोना संक्रमण में निरन्तर कमी आ रही है। प्रदेश में संक्रमण अन्य प्रदेशों की तुलना में न्यूनतम स्तर पर है। उन्होंने बताया कि 97 हजार ग्रामीण पंचायतों में 5 मई, 2021 से एक विशेष अभियान चलाकर, जिसमें 80 हजार निगरानी समितियों द्वारा घर-घर जाकर उन लोगों का जिनमें किसी प्रकार के संक्रमण के लक्षण होने पर उनका टेस्ट भी कराया जा रहा है। एन्टीजन टेस्ट निगेटिव आने पर उनका आरटीपीसीआर टेस्ट भी कराया जा रहा है, इसके साथ-साथ लगभग 16 लाख से अधिक मेडिकल किट भी निःशुल्क बांटी गयी है। उन्होने बताया कि प्रदेश में सक्रिय मामले कम होने पर भी कोविड-19 के टेस्ट करने की संख्या घटाई नहीं जा रही हैं।

नवनीत सहगल ने बताया मुख्यमंत्री जी द्वारा कोविड-19 प्रबंधन हेतु गठित टीम-09 में निर्देश पर ‘‘मिशन शक्ति‘‘ अभियान को फिर से प्रारम्भ किया जा रहा है। महिलाओं के लिए संचालित सभी योजनाओं का लाभ महिलाओं को मिले। इस अभियान के तहत महिलाओं से संबधित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, महिला उद्यमियों का प्रशिक्षण और मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह जैसी योजनाओं से पात्र व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री जी ने मिशन शक्ति के अगले चरण की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के लिए कहा है।

मुख्यमंत्री  ने कहा है कि कोरोना संक्रमण काल में राजकीय कर्मियों के स्थगित किये गए डीए को जारी करने के सम्बंध में वित्त विभाग तैयारी करते हुए शीघ्र प्रस्ताव प्रस्तुत करने को कहा है। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि एल्डर हेल्पलाइन के माध्यम से अकेले रह रहे बुजुर्गों की पूरी सूची जिले स्तर पर होनी चाहिए। जिसमें यह भी अंकित होना चाहिए कि बुजुर्गों को किस प्रकार की बीमारी है, ताकि जरूरत पड़ने पर तत्काल उपचार कराया जा सके। स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग के आपसी समन्वय से अकेले रह रहे बुजर्गों का हेल्पलाइन के माध्यम से सहयोग किया जाये। मुख्यमंत्री जी ने अगले दो से चार माह में पूरी होने वाली बड़ी परियोजनाओं की सूची प्रस्तुत करने को कहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH