Top NewsUttar Pradesh

सोशल मीडिया पर अमिताभ ठाकुर ने UP के DGP प्रशांत कुमार पर लगाये आरोप निकले निराधार

अमिताभ ठाकुर ने आरोप लगाते हुए लिखा है डीजीपी प्रशांत कुमार सादे ड्रेस में मात्र एक एस्कॉर्ट के साथ विराम खंड, गोमती नगर स्थित खाली पड़े मैदान को देखने आए.

जबकी इस मामले में स्वयं DGP प्रशांत कुमार ने ट्वीट करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि उनके पालतू जानवर नेमो का आज निधन हो गया है जिसको लेकर वह बेहद दुखी हैं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “आज मैंने अपने दिल के एक टुकड़े को नगर निगम, लखनऊ के निर्दिष्ट कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
धरती के नीचे दफ़न लेकिन हमेशा के लिए मेरी आत्मा में बसा, वह जीवन का अंतहीन स्रोत था।
हर झटके के साथ, उसने दिलों को भर दिया और जीवन को रोशन कर दिया।

शांति तुम्हारे साथ रहे प्रिय निमो”

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH