City NewsTop NewsUttar Pradeshलखनऊ

प्रदेश में अब तक कुल 6,72,21,784 सैम्पल की जांच की गई है: अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,54,007 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 6,72,21,784 सैम्पल की जांच की गयी है तथा आरटीपीसीआर के लिए 1,28,270 सैम्पल भेजे गये है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 28 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 58 लोग तथा अब तक 16,85,357 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड से ठीक होने वाले का प्रतिशत 98.6 हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 586 एक्टिव मामले हैं तथा 395 लोग होम आइसोलेशन में है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,95,440 क्षेत्रों में 6,48,615 टीम दिवस के माध्यम से 3,58,68,159 घरों के 17,24,19,549 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।  कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में विगत 06 अगस्त को 3,82,023 को वैक्सीन की डोज दी गयी है। पहली डोज 4,49,74,649 लोगों को तथा दूसरी डोज 83,20,884 लोगों को तथा अब तक कुल 5,32,95,533 डोजें लगायी गयी हैं। 03 अगस्त को 29 लाख 50 हजार से अधिक वैक्सीन की डोज दी गयी है।

उन्होंने बताया कि जिन्होंने वैक्सीन की पहली डोज ले ली है वे अपनी दूसरी डोज अवश्य ले तथा 60 वर्ष से अधिक आयु वाले अपना टीकाकरण अवश्य करवा ले। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन करे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH