लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हमीरपुर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री का वितरण किया और प्रभावित लोगों से बाढ़ राहत व बचाव कार्यों की जानकारी प्राप्त की। बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों को तत्काल राहत सामग्री वितरित की जाए।
उन्होंने कहा कि जिन गांवों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित हुई है, वहां बाढ़ का पानी निकल जाने के उपरान्त यथाशीघ्र विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए।
सीएम योगी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर एंटी स्नेक वेनम इंजेक्शन तथा दवाओं की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए: सभी प्रभावित गांवों में बाढ़ का पानी कम होने पर सैनिटाइजेशन का कार्य प्रभावी रूप से संचालित कराया जाए।