लखनऊ। प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के बाद आज से 9वीं से 12वीं तक के स्कूल खुल गए हैं। आज सुबह स्कूल छात्रों से फिर से गुलज़ार हो गए।
वहीं, सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, सभी बच्चों और युवाओं का अभिनंदन। आज से आपके प्रदेश में विद्यालय खुल रहे हैं। आप सभी मन लगाकर पढ़ें। कोरोना से बचाव के नियमों का पालन करें। कोरोना महामारी में बचाव ही सर्वोत्तम उपाय है। आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामनाएं।
बता दें कि स्कूलों को कोरोना गाइडलाइअन्स का पालन करना होगा। स्कूलों में दो पालियों में पढ़ाई होगी। छात्रों के बीच शारीरिक दूरी बनी रहे इसलिए अभी केवल 50 फीसदी छात्रों को ही स्कूल बुलाया गया है।