लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 1,89,744 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 6,92,84,717 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 17 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 36 लोग तथा अब तक 16,85,761 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड से ठीक होने वाले का प्रतिशत 98.6 हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 419 एक्टिव मामले हैं तथा 294 लोग होम आइसोलेशन में है।
श्री प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस एवं कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में अब तक कुल 5,74,39,073 डोज लगायी गयी हैं। उन्होंने बताया कि आज टीकाकरण का एक वृहद अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार 11 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण आज किया गया है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण का कार्य लोगों को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए किया जा रहा है, जिससे बाद में कोई जटिलता न आये। ऐसा पाया गया है कि जो लोग टीका लगवा चुके है उनमें कोविड पॉजिटिव होने के बावजूद भी किसी प्रकार की जटिलता नहीं आयी है। प्रदेश में आज से कक्षा-8 से ऊपर की कक्षाओं में भौतिक रूप से पठन-पाठन का कार्य प्रारम्भ हो रहा है। उन्होंने कहा कि सभी विद्यालयों में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाये। प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।