लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश की मा. राज्यपाल एवं मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी द्वारा आज प्रदेश की मातृशक्ति के सर्वांगीण उन्नयन को समर्पित ‘मिशन शक्ति’ के तीसरे चरण का शुभारंभ किया जा रहा है। आपका ‘नया उत्तर प्रदेश’ नारी शक्ति के सम्मान, सुरक्षा और सशक्तिकरण के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि स्वावलंबी, सुरक्षित एवं सशक्त नारी, नए उत्तर प्रदेश की नींव है। आइए, आज से प्रारम्भ हो रहे ‘मिशन शक्ति के तृतीय चरण’ को अपनी सकारात्मक सहभागिता से सफल बनाने में सहयोग करें और एक समतामूलक समाज के निर्माण में सहभागी बनें। भारत माता की जय!
सीएम ने कहा कि आज मा. राज्यपाल व मा. केंद्रीय वित्त मंत्री जी की उपस्थिति में ‘मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना’ के अन्तर्गत रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप 1.50 लाख बहनों एवं बेटियों के खाते में ‘अनुदान की धनराशि’ ऑनलाइन हस्तांतरित होगी।प्रदेश की बहनों व बेटियों के उन्नयन हेतु यूपी सरकार समर्पित है।