Top NewsUttar Pradesh

मथुरा: एक हफ्ते के अंदर 8 बच्चों की अज्ञात बुखार से मौत, तीन दर्जन से अधिक बीमार

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक हफ्ते के अंदर 8 बच्चों की जान चली गई। बताया जा रहा है कि बच्चों की मौत बुखार के कारण हुई है। वहीं गांव के लोगों में प्रशासन को लेकर काफी गुस्सा है। उनका कहना है कि अगर प्रशासन सही वक्त पर कदम उठा लेता तो आज उनके बच्चों की जान बच जाती।

मामला मथुरा के थाना फरह इलाके के कोह गांव का है जहाँ वायरल फीवर की वजह से पिछले तीन दिनों में छह बच्चों की मौत हो गई वहीं एक हफ्ते में 8 बच्चों की जान चली गई। इसके अलावा गांव में तीन दर्जन से अधिक बच्चे बीमार हैं। बता दें कि ग्रामीण ,बच्चों में तेज़ बुखार आने की शिकायत पिछले कई दिनों से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से कर रहे थे , लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया। बच्चों के मौत की सूचना मिलने पर स्वास्थ्य अधिकारी मथुरा के कोह गांव में पहुंचे, जहाँ पर उन्होंने अन्य बच्चों के खून का सैंपल लिया।

बता दें कि वायरल फीवर से बच्चों की मौत के बाद से गांव के हर मरीज की जांच की जा रही है। साथ ही उनके ब्लड सैम्पल्स भी लिए जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH