लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी के कुशल मार्गदर्शन में कल देश में एक करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन की डोज लगी हैं। यह कीर्तिमान ‘नए भारत’ की सामर्थ्य व संकल्प शक्ति का प्रत्यक्ष प्रमाण है। यह उपलब्धि कोरोना वॉरियर्स व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिबद्धता तथा अनुशासित जनसहयोग को समर्पित है।
उत्तर प्रदेश में कल 30 लाख से अधिक कोरोना वैक्सीन की डोज लगी हैं। यह आदरणीय प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन, यूपी सरकार के कुशल प्रबंधन, कोरोना वाॅरियर्स की प्रतिबद्धता तथा समर्पित स्वास्थ्य कर्मियों के सेवाभाव का प्रतिफल है। आप लोग भी अपनी बारी आने पर अवश्य लगवाएं ‘टीका जीत का’