NationalTop NewsUttar Pradesh

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय’ का शिलान्यास, सीएम योगी भी रहे मौजूद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय ‘महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विश्वविद्यालय’ का शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने शिलांयास किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान सीएम ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिव अवतारी महायोगी भगवान गोरक्षनाथ जी की इस पावन धरती पर उत्तर प्रदेश के पहले आयुष विश्वविद्यालय के भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद जी का मैं हृदय से स्वागत व अभिनंदन करता हूं।

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया विगत डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी से त्रस्त है। इस दौरान रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु सम्पूर्ण विश्व ने भारत की परम्परागत चिकित्सा पद्धतियों का अनुसरण किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी का शिलान्यास हुआ। प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों को इस विश्वविद्यालय से सम्बद्धता प्रदान करते हुए मेडिकल शिक्षा के क्षेत्र में एकरूपता लाने का कार्य किया गया।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH