City NewsUttar Pradeshलखनऊ

कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ इसलिए कोविड प्रोटोकॉल का अवश्य पालन करें: अमित मोहन प्रसाद

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देशानुसार प्रदेश में बड़ी संख्या में संक्रमण कम होने के बावजूद, टेस्टिंग कम नहीं की जा रही है। गत एक दिन में कुल 2,19,229 सैम्पल की जांच की गयी है। प्रदेश में अब तक कुल 7,19,57,964 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 14 नये मामले आये हैं।

प्रदेश में विगत 24 घंटे में 37 लोग तथा अब तक 16,86,165 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 265 एक्टिव मामले है। उन्हांेने बताया कि प्रदेश में सर्विलांस एवं कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। प्रदेश में कल 4,42,952 वैक्सीन की डोज लगायी गई। पहली डोज 5,91,29,796 तथा दूसरी डोज 1,13,20,064 लगायी गयी। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7,04,49,860 डोज लगायी गयी हैं। प्रदेश में कोविड संक्रमण अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए कोविड प्रोटोकाल का पालन अवश्य करें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH