Top NewsUttar Pradesh

आरोग्य मेले के माध्यम से 40 लाख से अधिक अंत्योदय कार्डधारक परिवार लाभान्वित होंगे: नवनीत सहगल

लखनऊ। अपर मुख्य सचिव ‘सूचना’ नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के 3टी ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट अभियान के नियोजित प्रयास से प्रदेश में कोरोना संक्रमण काफी कम हो गया है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में प्रदेश के 63 जिलों से कोरोना का एक भी केस नही आया। 34 जिलों में कोई सक्रिय केस नहीं है। प्रदेश के केवल 12 जनपदों में ही संक्रमण के नए मरीज मिले हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोविड टेस्टिंग एवं टीकाकरण देश में सर्वाधिक किया गया है।

नवनीत सहगल ने बताया कि 19 सितंबर से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का आयोजन होने जा रहा है। अन्त्योदय कार्डधारक परिवार, जो प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में से किसी भी योजना से लाभान्वित नहीं हैं, उनको मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है।

मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के माध्यम से लगभग 40 लाख से अधिक अंत्योदय कार्डधारक परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य व चिकित्सा सुविधाओं, सेवाओं के लिए 25 सितंबर को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया जायेगा। इस योजना से नए लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाएगा।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH