मेरठ| मेरठ में बुखार का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बुखार की स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने 12 सितंबर से 10 दिन का विशेष अभियान शुरू किया है। इस अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वें करेगी और बुखार संबंधी लक्षण वाले मरीज़ों से बात करेगी। इनमें बच्चों, महिलाएं व घर के अन्य सदस्यों को लेकर भी सर्वे के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तकरीबन 320 टीमें लगाई गई हैं। जो शहर व देहात क्षेत्र में ब्लॉक स्तर पर काम करेंगी। गांव में जहां घर-घर सर्वे शुरू किया गया है। वहीं शहर क्षेत्र में वार्ड के हिसाब से टीम सर्वे करेगी और लक्षण पाए जाने पर लोगों का टेस्ट कराकर इलाज कराया जाएगा। सीएमओ के अनुसार जल्द ही सर्वे के लिए टीमें बढ़ाई जाएगी। साथ ही घर-घर अभियान के तहत कोई भी घर छूटने न पाए इस बात का भी ध्यान रखा जायेगा।
बता दें कि बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। डेंगू, मलेरिया व व मच्छरों से होने वाली बीमारियों को देखते हुए घर-घर सर्वे अभियान शुरू किया गया है। वहीं 12 सितंबर को 69,049 घरों का सर्वे किया गया। जिनमें 210 लोगों को जांच के लिए अस्पताल भेजा गया।