Top NewsUttar Pradesh

सीएम योगी और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने प्रदेशवासियों को दी नववर्ष की बधाई

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं और बधाई दी हैं। राज्यपाल ने अपने बधाई संदेश में कहा कि प्रदेशवासियों के मंगलमय, रोगमुक्त व स्वस्थ्य जीवन की कामना है। नववर्ष सभी के लिए सुख, समृद्धि और शांति से परिपूर्ण हो।

उन्होंने अपील की है कि सभी लोग कोरोना महामारी के परिप्रेक्ष्य में सावधान और सतर्क रहें। भीड़भाड़ से बचें और शारीरिक दूरी के साथ मास्क का प्रयोग करते हुए नववर्ष का आनंद लें।

वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिखा कि, नव वर्ष 2021 की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु श्री राम से कामना है कि यह वर्ष मानवता के लिए आनंदमय, शांतिमय, सुखमय, आरोग्यमय एवं मंगलमय हो। आइए, नवल वर्ष में हम सभी समर्थ, आत्मनिर्भर एवं समावेशी नए भारत के नए उत्तर प्रदेश के निर्माण हेतु प्रतिबद्ध हों।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH