लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी मंडलायुक्त व जिलाधिकारी को निर्देश दिया है कि वो जनपदों में सरकारी भवनों की स्थिति का निरीक्षण करेंगे।
सीएम योगी ने कहा कि यदि विद्यालय, अस्पताल आदि का संचालन मानक विहीन भवन में पाया जाएगा तो तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था के तहत इनका संचालन अन्यत्र सुनिश्चित कर भवन को शासन के दिशा-निर्देशों के अनुरूप ध्वस्त किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु सरकारी तथा निजी क्षेत्र में संचालित सभी बेसिक एवं माध्यमिक स्तर के विद्यालयों तथा डिग्री कॉलेजों आदि के भवनों का भी गहन निरीक्षण किया जाएगा।
=>
=>
loading...