नई दिल्ली। एक अमेरिकी कम्पनी के सर्वे में पीएम मोदी दुनिया के सभी नेताओं को पछाड़कर लोकप्रियता के मामले में पहले नंबर पर आ गए हैं। पीएम मोदी को 70 फीसदी लोगों ने पसंद किया है। वहीँ दूसरे स्थान पर जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल रहीं, जिन्हें महज 24 फीसदी लोगों का समर्थन हासिल हुआ है।
वहीँ, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता चुने जाने पर बधाई दी है। सीएम योगी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी जी ‘मॉर्निंग कंसल्ट’ के सर्वे में वैश्विक स्तर पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय राजनेता के रूप में उभर कर सामने आए हैं। अप्रूवल रेटिंग में प्रधानमंत्री को दुनिया में सर्वोच्च स्थान प्राप्त होने पर मैं प्रधानमंत्री का दिल से अभिनंदन करता हूं।’