लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्चुअल माध्यम से आहूत एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोविड-19 से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को प्रभावी ढंग से जारी रखा जाए। सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1.83 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। हमारा लक्ष्य है कि जून माह में करीब 01 करोड़ लोगों को वैक्सीन का लाभ दिया जाए। आज 01 जून से सभी 75 जनपदों में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के लोगों हेतु वैक्सीनेशन अभियान को विस्तार दिया गया है। इसके लिए प्रदेश में 2,100 बूथ बनाए गए हैं। 45 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों हेतु प्रदेश में 3,000 से अधिक बूथ स्थापित किए गए हैं। सभी 75 जनपदों में न्यायिक अधिकारियों व मीडियाकर्मियों के लिए अलग से बूथ बनाए गए हैं। 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावकों हेतु ‘अभिभावक स्पेशल बूथ’ बनाए गए हैं। ऐसे 200 से अधिक बूथ प्रदेश के अलग-अलग जनपदों में स्थापित किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सोनभद्र, देवरिया, बागपत, प्रयागराज, बिजनौर तथा मुरादाबाद सहित प्रदेश के 61 जनपदों में कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 600 से कम हैं, इन जनपदों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में छूट दी जा रही है। इसके दृष्टिगत कोरोना संक्रमण के 600 से कम एक्टिव केस वाले जनपदों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू में कल 01 जून, 2021 की सुबह 07:00 बजे से छूट देने का निर्णय लिया गया है। यदि किसी जनपद में, जिसमें आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट दी जा रही है, कोरोना के एक्टिव केस 600 से अधिक हो जाते हैं तो सम्बन्धित जनपद में दी गई छूट समाप्त हो जाएगी तथा अनुमन्य समस्त गतिविधियां पुनः प्रतिबंधित हो जाएंगी।
सीएम योगी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी दुकानों पर क्रेता व विक्रेता दोनों द्वारा मास्क का आवश्यक रूप से प्रयोग तथा दो-गज की दूरी का पालन हो। स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की गतिविधियां भी नियमित रूप से चलती रहें। बाजारों, सब्जी, फल मंडी आदि स्थलों पर अनावश्यक भीड़-भाड़ न होने दी जाए।बाजारों, सब्जी, फल मंडी आदि स्थलों पर अनावश्यक भीड़-भाड़ न होने दी जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम तथा पी.आर.वी. वाहनों के पब्लिक एड्रेस सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के संबंध में लगातार जागरूक किया जाए: कोरोना के 600 से अधिक एक्टिव मामले वाले जनपदों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू को प्रभावी तथा सद्भाव पूर्ण ढंग से लागू किया जाए। आंशिक कोरोना कर्फ्यू से छूट वाले जनपदों में भी भीड़-भाड़ की संभावना वाले तथा महत्वपूर्ण स्थलों पर पुलिस की उपस्थिति रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण से सम्बन्धित डाटा पोर्टल पर प्रतिदिन अपलोड किया जाए। इस कार्य में शिथिलता शिथिलता बरतने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। बच्चों में वायरल बुखार आदि बीमारियों में उपयोग हेतु मेडिसिन किट की व्यवस्था कर शीघ्र निगरानी समितियों को उपलब्ध कराई जाएं। यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी जरूरतमंद व्यक्तियों को मेडिसिन किट उपलब्ध हो जाए। मेडिसिन किट की उपलब्धता सुनिश्चित करने में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाए।
ग्रामीण क्षेत्रों को संक्रमण से सुरक्षित रखने के लिए यूपी सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयास सफल रहे हैं। प्रदेश में संक्रमण निरन्तर कम हो रहा है। निगरानी समितियों द्वारा प्रत्येक लक्षण युक्त एवं संदिग्ध संक्रमित व्यक्ति को मेडिकल किट उपलब्ध कराई जाए। पीडियाट्रिक ICU (पीकू) तथा नियोनेटल ICU (नीकू) के निर्माण की कार्यवाही युद्ध स्तर पर की जाए। इंसेफेलाइटिस पर नियंत्रण के अनुभव का उपयोग करते हुए इन कार्यों को आगे बढ़ाया जाए। राज्य में ऑक्सीजन संयंत्रों की स्थापना की कार्यवाही को त्वरित गति से आगे बढ़ाने के लिए जनपद तथा शासन स्तर पर नियमित समीक्षा की जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला अस्पताल तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में पीकू और नीकू की स्थापना की कार्यवाही तेजी से आगे बढ़ाई जाए। कोरोना वैक्सीनेशन हेतु स्थापित सभी केन्द्र निरन्तर संचालित रहें। कोविड वैक्सीनेशन की कार्यवाही जीरो वेस्टेज को ध्यान में रखकर संचालित की जाए। वैक्सीनेशन सेंटर पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन आवश्यक रूप से हो।