NationalTop NewsUttar Pradesh

शबनम की फांसी टली, राज्यपाल के पास दया याचिका लंबित होने से फंसा पेंच

लखनऊ। अमरोहा में बावनखेड़ी में परिवार के सात लोगों की हत्या की दोषी शबनम की फांसी टल गई है। अमरोहा में जनपद न्यायालय ने अभियोजन से कातिल शबनम का ब्यौरा मांगा था लेकिन उसके अधिवक्ता की ओर से राज्यपाल को दया याचिका दाखिल कर दी गई। फिर से दया याचिका दाखिल होने के कारण फांसी की तारीख मुकर्रर नहीं हो सकी है।

शबनम ने अप्रैल 2008 की रात को अमरोहा जिले के बावनखेड़ी गांव में अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने परिवार के सात सदस्‍यों की हत्‍या कर दी थी। शबनम जुलाई 2019 से रामपुर जेल में बंद है।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राष्ट्रपति ने शबनम और सलीम की दया याचिका खारिज कर दी है।अगर शबनम को फांसी दी जाती है तो आजाद भारत के इतिहास में किसी महिला अपराधी को फांसी देने का यह पहला मामला होगा

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH