Regional

उत्तराखंड के चकराता में बस खाई में गिरी, 14 लोगों की मौत

देहरादून। उत्तराखंड के चकराता में एक बस के खाई में गिरने से 14 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस में सवार सभी लोग एक ही गांव के बताए जा रहे है। बताया जा रहा है कि बस में 25 लोग सवार थे।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने हादसे पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ’चकराता क्षेत्र के अंतर्गत बुल्हाड़-बायला मार्ग पर हुए हृदय विदारक सड़क हादसे पर शोक व्यक्त करता हूं। ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति और परिजनों को दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। जिला प्रशासन को बचाव व राहत कार्यों में तेजी लाने और घायलों को तत्काल उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।’

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH