City NewsRegionalUttarakhand

उत्तराखंड: बागेश्वर में 300 मीटर नीचे नदी में गिरी कार, चार की मौत

बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। एक कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी। इसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो सगे भाई हैं। पुलिस ने चारों शवों को नदी से बाहर निकाल लिया है। ये हादसा बालीघाट-धरमघर मोटर मार्ग पर हुआ।

जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर के बालीघाट धरमघर मोटर मार्ग पर तुपेड के पास दिल्ली नंबर की अल्टो कार करीब 300 मीटर नीचे नदी में जा गिरी। सुबह के समय स्थानीय लोगों को कार नदी में गिरी दिखी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल आनन-फानन में कार हादसे की सूचना पुलिस को दी।

उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर सर्विस की टीम तत्काल घटनास्थल पहुंची। जहां टीम खाई में उतरकर नदी तक पहुंची। जहां चार शव पड़े मिले। जिसके बाद शवों को खाई से रेस्क्यू कर सड़क तक पहुंचाया। जहां से शवों को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटना सुबह करीब चार बजे की बताई जा रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH