नई दिल्ली। कोरोना के मामलों को देखते हुए उत्तराखंड में लॉकडाउन 22 जून तक के लिए बढ़ा दिया गया है। उत्तराखंड के मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा, “कोविड कर्फ्यू 15 जून से 22 जून तक बढ़ा दिया गया। कुछ बदलावों के साथ पुराने एसओपी का पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि चमोली, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी के लोगों को अब केवल नेगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट के साथ क्रमशः बद्रीनाथ, केदारनाथ और गंगोत्री-यमुनोत्री जाने की अनुमति है।”
ये व्यवस्था पहले की तरह रहेगी लागू
सिनेमा हॉल, शॉपिंग माल, जिम, खेल, स्टेडियम, खेल मैदान, स्वीमिंग पूल, मनोरंजन पार्क, थियेटर, ऑडिटोरियम व बार अभी बंद ही रहेंगे।
100 प्रतिशत सवारी के साथ वाहनों का संचालन
कोविड कर्फ्यू के दौरान अंतरराज्यीय सार्वजनिक वाहनों का संचालन अब 100 प्रतिशत सवारी के साथ हो सकेगा।




