लखनऊ। लाउडस्पीकर के प्रयोग को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा निर्देश दिया है। योगी ने कहा कि पहले से अनुमति से लगे लाउडस्पीकर माइक चल सकते हैं, लेकिन आवाज बाहर नहीं आनी चाहिए। वहीं बिना अनुमति के अब लाउडस्पीकर और माइक नहीं लग पाएंगे।
वहीँ, यूपी में अब नए स्थानों पर माइक और लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने कहा कि हर किसी को अपनी उपासना पद्धति मानने की स्वतंत्रता है। पूर्व से अनुमति से जहां माइक लगे हैं वहां माइक का प्रयोग किया जा सकता है लेकिन यह भी सुनिश्चित हो कि आवाज परिसर के बाहर ना आए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लाउडस्पीकर की आवाज से अन्य लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए। नए स्थलों पर नई माइक लगाने की अनुमति न दें।