LifestyleNationalTop News

अब 1 मई से 18 साल के ऊपर वालों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है कि अब देश में 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगेगा। 1 मई से देश भर में कोरोना टीकाकरण का तीसरा राउंड शुरू हो रहा है, जिसमें युवाओं को भी कवर किया जाएगा। अब तक 45 साल से अधिक आयु के लोगों को ही टीका लगाया जा रहा था।

पीएम नरेंद्र मोदी की देश के शीर्ष डॉक्टरों के साथ विचार मंथन के बाद यह फैसला लिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए एक साल से कड़ी मेहनत कर रही है कि अधिक से अधिक संख्या में भारतीय कम से कम समय में वैक्सीन प्राप्त कर सकें।”

सरकार ने अपने आदेश में कहा कि राज्यों को निर्माताओं से सीधे अतिरिक्त कोरोनावायरस वैक्सीन खुराक की खरीद करने का अधिकार दिया गया है, साथ ही साथ 18 वर्ष से अधिक आयु के किसी भी श्रेणी के लोगों के लिए टीकाकरण का रास्ता भी भी खोल दिया गया है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH