वाराणसी। उत्तर-दक्षिण भारत की सभ्यता, संस्कृति, भाषा, संगीत परंपरा को साझा करने के उद्देश्य से आयोजित काशी-तमिल संगमम में तमिलनाडु के मंदिरों की भव्यता दिखी। वहीं प्रदर्शनी में हिंदी व तमिल फिल्मों के मशहूर कलाकार भी दिखाई दिये। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया। इसके बाद एक माह तक चलने वाले इस आयोजन में रंगत में आ गयी।
आयोजन में काशी और तमिलनाडु के 90 प्राचीन मंदिरों की प्रदर्शनी दिखाई जा रही है। इसमें वाराणसी के 29 और तमिलनाडु के 61 मंदिर शामिल हैं। प्राचीन मंदिरों की भव्यता व स्थापत्य देखते ही बन रहा है। इसमें तीसरी से लेकर बारहवीं सदी तक की कुछ प्राचीन मूर्तियां भी लोगों के आकर्षण का केंद्र हैं। इसके अलावा सुपरस्टार श्रीदेवी, हेमामालिनी, रेखा और ए आर रहमान समेत अन्य कलाकारों की तस्वीरें भी प्रदर्शनी में लोगों को लुभा रही हैं।
मंच के बगल में बने डार्क रूम में इन कलाकारों की फिल्में दिखाई जाएंगी। इसके लिए बाकायदा एलईडी स्क्रीन लगी है। कुछ फिल्मों को तमिल से हिंदी भाषा में डब भी किया गया है। तमिलनाडु की संस्कृति, कला और विरासत को प्रदर्शित करने वाली कई फिल्मों का भी प्रदर्शन होगा।