मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से इस महीने शादी करने जा रहे हैं। नताशा और वरुण काफी लंबे वक्त से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों की सगाई पहले ही हो चुकी है। वरुण ने अपने फैंस को अपनी शादी की खबर देकर चौंका दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक़ वरुण और नताशा की शादी अलीबाग के एक पांच सितारा होटल में होगी। इसकी बुकिंग भी हो चुकी है और वरुण इस होटल की परीक्षण भी कर चुके हैं। वरुण और नताशा की शादी में आने वाले 200 मेहमानों की लिस्ट भी तैयारी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि कोरोना को देखते हुए शादी में 200 लोगों को ही निमंत्रण दिया गया है।
आपको बता दें कि वरुण और नताशा साल 2020 में ही शादी करने वाले थे, लेकिन पिछले साल कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए हालात बदल गए और ऐसा नहीं हो सका।