नई दिल्ली। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने कील राहुल के टेस्ट टीम में होने पर सवाल उठाये हैं। प्रसाद ने कहा कि उनसे अच्छा तो सरफराज अमहद और शुभमन गिल हैं। राहुल नागपुर के वीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट की पहली पारी में 71 गेंदों पर 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने आखिरी बार जनवरी 2022 में जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक लगाया था और तब से उनकी पिछली आठ टेस्ट पारियों में उच्चतम स्कोर 23 है।
उन्होंने आगे कहा, केएल राहुल की प्रतिभा और क्षमता के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, लेकिन दुख की बात है कि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। 46 टेस्ट के बाद 34 का टेस्ट औसत सामान्य है। बहुत से ऐसे लोगों के बारे में नहीं सोच सकते जो इतने मौके दिए गए हैं। प्रसाद ने स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को राहुल की जगह टीम का उप-कप्तान बनाने का आह्वान किया।
उन्होंने आगे कहा, राहुल नामित उप-कप्तान हैं। अश्विन के पास एक महान क्रिकेटिंग दिमाग है और उन्हें टेस्ट प्रारूप में उप-कप्तान होना चाहिए। अगर नहीं तो उनकी जगह पुजारा या जडेजा को होना चाहिए। मयंक अग्रवाल का टेस्ट में राहुल से कहीं बेहतर प्रभाव है।




