मुंबईः सोशल मीडिया पर इन दिनों पराग अग्रवाल सुर्खियों में बने हुए हैं। ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी के इस्तीफा देने के बाद भारतीय मूल के पराग अग्रवाल को ट्विटर का नया सीईओ घोषित किया गया है। वहीं, इस खबर सामने आते ही पराग को बधाई और शुभकामनाएं देने वालों का तांता लग गया है। इसी बीच अब मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने भी मंगलवार को पराग अग्रवाल को नया ट्विटर सीईओ बनने पर बधाई दी। अपने बचपन के दोस्त को बधाई देते हुए श्रेया ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें अपने दोस्त पर गर्व है।
श्रेया ने ट्वीट में लिखा, “बधाई हो पराग हमें आप पर गर्व है ! यह हमारे लिए बड़ा दिन है। इस खबर का जश्न मना रही हूं।” वहीं, माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर के नए प्रमुख के रूप में पराग के नाम की घोषणा होते ही दोनों दोस्तों का एक पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है।
दरअसल, लोकप्रिय बॉलीवुड पार्श्व गायिक श्रेया और पराग के बीच संबंध खोजते हुए सोशल मीडिया यूजर्स ने साल 2010 का एक ट्वीट ढूंढ़ निकाला। इस ट्वीट में श्रेया घोषाल अपने फैंस से पराग को फॉलो करने का आग्रह करती नजर आ रही हैं।
श्रेया ने मई 2010 में ट्वीट करते हुए लिखा था, “हे ऑल!! एक और बचपन का दोस्त मिल गया !! फूडी एन ट्रैवलर.. एक स्टैनफोर्ड विद्वान! पराग अग्रवाल को फॉलो करें। दरअसल, कल उनका जन्मदिन था! कृपया उन्हें शुभकामनाएं दें।”
वहीं, श्रेया के इस ट्वीट का जवाब देते हुए पराग ने लिखा था, “आइला। आप काफी प्रभावशाली हैं। कई फॉलोअर्स और ट्विटर संदेशों की बाढ़ आ रही है।” इस ट्वीट के साथ ही यूजर्स ने श्रेया घोषाल, उनके पति शिलादित्य, अग्रवाल और उनकी पत्नी विनीता की एक साथ तस्वीरें भी खोज निकालीं।
गौरतलब है कि सोमवार को ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी ने घोषणा की कि मुंबई में जन्मे अग्रवाल, आईआईटी मुंबई और स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्र, कंपनी के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी होंगे। दरअसल, डोर्सी ने कंपनी में 16 साल तक अपनी सेवाएं देने के बाद इस्तीफा दे दिया।