वाराणसी: उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 15 अप्रैल को काशी के दौरे पर रहेंगे। ऐसे में उपराष्ट्रपति के काशी आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। 15 अप्रैल को स्पेशल ट्रेन से वेंकैया नायडू काशी पहुंचेंगे। इसे लेकर रेलवे प्रशासन ने तैयारियों में जुट चुका है। लगातार वाराणसी के कैंट स्टेशन पर लखनऊ मंडल के अधिकारी पहुंचकर जायजा ले रहे हैं।
अयोध्या में प्रभु श्री राम के करेंगे दर्शन
उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 2 दिन के लिए काशी में रहेंगे। 14 अप्रैल की शाम 6 बजे विमान से वह लखनऊ पहुचेंगे। इसके बाद वह 15 अप्रैल को सुबह 11 बजे स्पेशल ट्रेन से अयोध्या में प्रभु श्री राम के दर्शन-पूजन कर शाम 6 बजे वाराणसी के लिए रवाना होंगे। इसके लिए प्रेसिडेंशियल ट्रेन की रैक का उपयोग होगा या फिर दूसरी बोगियों से इसे तैयार किया जाएगा। इसे लेकर रेलवे बोर्ड और लखनऊ रेल मंडल के बीच मंथन चल रहा है।
उपराष्ट्रपति करेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन
बता दें, उपराष्ट्रपति वाराणसी के कैंट स्टेशन से उतरने के बाद विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल होंगे। वहीं, अगले दिन 16 अप्रैल को सुबह 9 बजे उपराष्ट्रपति काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन करेंगे। इसके बाद दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। ऐसे में उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर रेल महकमा सतर्क हो गया है। वाराणसी-अयोध्या रेलखंड पर सुरक्षा एजेंसियों ने पैट्रोलिंग तेज कर दी है। साथ ही लखनऊ से वाराणसी रेल मार्ग की भी सुरक्षा के चलते लगातार जांच की जा रही है।
आपको बता दें, लखनऊ डीजल शेड में उपराष्ट्रपति के यात्रा के लिए दो इंजन को तैयार किया जा रहा है। इन इंजनों में कोई तकनीकी दिक्कत न हो, इसके लिए पूरा परीक्षण हो रहा है। इसके लिए 6 रेलवे गार्ड और 6 लोको पायलट भी तैयार किए गए हैं। साथ ही कंट्रोल रूम में अधिकारियों की तैनाती भी की जाएगी, जो ट्रेन की निगरानी करेंगे। बता दें, उपराष्ट्रपति की ट्रेन संचालन के समय इस सेक्शन की दूसरी सभी ट्रेनों को रोक दिया जाएगा।