Uttar Pradesh

प्रधानमंत्री की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रति विश्वास का प्रतीक है जीत: सीएम योगी

 

लखनऊ: त्रिपुरा और नगालैंड विधानसभा चुनाव में भाजपा गठबंधन जीत पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी। बोले कि यह जीत प्रधानमंत्री की लोक कल्याणकारी नीतियों के प्रति विश्वास का प्रतीक है।

राष्ट्रवाद व विकास को समर्पित विराट विजय की बधाई

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर नगालैंड की जनता को बधाई दी। सीएम ने कहा कि भाजपा-एनडीपीपी गठबंधन की शानदार विजय आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोक-कल्याणकारी नीतियों के प्रति नगालैंड वासियों के अटूट विश्वास का प्रतीक है। राष्ट्रवाद व विकास को समर्पित इस विराट विजय की सभी कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देता हूं।

त्रिपुरा के कार्यकर्ताओं को योगी ने दी जीत की बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में शानदार विजय पर भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं व राष्ट्रवादी त्रिपुरा वासियों को हार्दिक बधाई दी। सीएम ने कहा कि यह जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ नीति व मुख्यमंत्री डॉ. माणिक साहा के ऊर्जावान नेतृत्व पर जन-विश्वास का सुफल है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH