मुंबई। शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का एक वीडियो इनदिनों वायरल हो रहा है जिसमें वो किसी पब या बार में पार्टी करते हुए दिखाई डे रहे हैं।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि आर्यन टेबल से एक गिलास उठाते हैं और पूरा ड्रिंक लेते हैं फिर गिलास को वापस रख देते हैं. आर्यन का ये वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। जहां तमाम लोग आर्यन की ड्रिंक करने पर आलोचना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनके पर्सनल स्पेस की रेस्पेक्ट करनी चाहिए।
वीडियो में देखा जा सकता है कि आर्यन खान एक क्लब में हैं और अपने दोस्तों के साथ पार्टी में मसरूफ हैं। साथ ही वो ड्रिंक भी करते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान उनके चेहरे पर मास्क था लेकिन ड्रिंक पीते वक्त उन्होंने मास्क हटा लिया और ड्रिंक पीने के बाद वो फिर से चेहरे पर मास्क लगा लेते हैं। बताया जा रहा है कि इस क्लब में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान भी मौजूद थे। इब्राहिम अपने दोस्तों के साथ उस क्लब में पार्टी करने के लिए पहुंचे थे।