Regional

महिला को गालियां देते बीजेपी नेता श्रीकांत त्यागी का वीडियो वायरल, केस दर्ज होने के बाद फरार

नोएडा। नोएडा फेज दो थाना क्षेत्र के सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी निवासी कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी का शुक्रवार को कुछ पौधे लगाने को लेकर महिलाओं से विवाद हुआ, तो श्रीकांत ने एक महिला से अभद्रता करते हुए गालियां देकर धमका दिया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद आरोपी नेता के खिलाफ पुलिस ने छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना पर राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी यूपी के डीजीपी के जवाब-तलब किया है। पुलिस श्रीकांत त्यागी की तलाश में उसके घर भी पहुंची। 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। श्रीकांत त्यागी फरार बताया जा रहा है।

मामले पर एडीसीपी सेंट्रल नोएडा ने कहा थाना फेस-2 नोएडा क्षेत्रांतर्गत श्रीकांत त्यागी नाम के व्यक्ति द्वारा उसी सोसायटी की महिला के साथ किए गए अभद्र व्यवहार की घटना का त्वरित संज्ञान लेते हुए FIR पंजीकृत की गई है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH