City NewsEntertainmentUttar Pradesh

आगरा और मथुरा में शूट हुई विकास दुबे के जीवन पर बन रही फिल्म, कानपुर में नहीं मिली परमिशन

कानपुर। कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के जीवन पर बन रही फिल्म को कानपुर में ही शूटिंग की अनुमति नहीं मिल पाई है। फिल्म के निर्देशकों में से एक नीरज सिंह का कहना है कि हमने कानपुर जिला प्रशासन से शूटिंग के लिए अनुमति मांगी थी लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया जिसके बाद हमने आगरा और मथुरा में फिल्म की शूटिंग की।

उन्होंने कहा कि कानपुर विकास दुबे का गृहजिला है, इसी को लेकर समस्या हुई होगी। यही कारण है कि अन्यत्र शूटिंग करने का फैसला किया गया है।

उन्होंने कहा, “हमें किसी अज्ञात व्यक्ति से धमकी भरे कॉल भी आए हैं, लेकिन मैं यह नहीं बता सकता कि यह मजाक था या गिरोह के गुंडे। मैं नहीं कह सकता, लेकिन हमें कॉल प्राप्त हुए। हालांकि, हम अपने निर्माताओं के सहयोग से शूट पूरा कर सकते हैं।” फिल्म 16 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH