BusinessRegional

सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू, 200 की स्पीड से दौड़ रही थी रॉल्स रॉयस कार

चंडीगढ़। हरियाणा के नूंह में कुबेर ग्रुप के निदेशक विकास मालू एक कार हादसे में बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विकास मालू के अलावा दो अन्य लोग भी कार में थे। सभी का इलाज किया जा रहा है। विकास मालू दिल्ली से जयपुर की तरफ जा रहे थे।

बता दें कि हरियाणा के नूंह के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर उमरी गांव के पास ये हादसा 25 अगस्त की सुबह करीब 11 बजे हुआ। यहां तेल से भरा टैंकर अचानक टर्न लिया जिसके बाद रॉल्स रॉयस फैंटम से भिड़ंत हो गई। इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसके आधार पर ये दावा किया जा रहा है कि हादसे के समय रॉल्स-रॉयस गाड़ी की रफ्तार 200 किमी प्रति घंटे से ज्यादा थी। इस रॉल्स रॉयस फैंटम कार के साथ 5-6 लग्जरी गाड़ियों का काफिला भी पीछे था। कहा जा रहा है कि जिस जगह पर यह हादसा हुआ उसे जगह पर तेल टैंकर जा रहा था, जो सड़क निर्माण कार्य में लगा हुआ था। इस जगह से गाड़ियां अचानक यू-टर्न लेती हैं.। हादसा भी इस जगह से अचानक टैंकर के टर्न लेने से हुआ जिसके बाद कार और टैंकर की जबर्दस्त टक्कर हुई। जिसके बाद कार में आग लग गई जबकि टैंकर पूरी तरह से पलट गया।

बताया जा रहा है कि रॉल्स रायस गाड़ी में विकास मालू और इनके साथ दिव्या नाम की महिला और उनके एक अन्य कारोबारी मित्र सवार थे। विकास मालू कुबेर ग्रुप के मलिक हैं। ये सभी लोग राजस्थान के जयपुर में किसी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे। वहीं, इस हादसे में टैंकर में सवार रामप्रीत पुत्र रामराज, कुलदीप पुत्र अशोक कुमार निवासी यूपी की दर्दनाक मौत हो गई। इसके अलावा टैंकर में सवार गौतम गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज नूंह के सरकारी अस्पताल में चल रहा है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH