RegionalTop News

विकासशील इंसान पार्टी ने जारी की पहली उम्मीदवार सूची, छह नामों का हुआ ऐलान

महागठबंधन में शामिल विकासशील इंसान पार्टी (VIP) ने विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी की ओर से कुल छह उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।

राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के भाई संतोष सहनी को गौरा बौराम सीट से टिकट दिया गया है। वहीं, दरभंगा शहर से उमेश सहनी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसके अलावा आलमनगर से नवीन निषाद, औराई से भोगेंद्र सहनी, बरुराज से राकेश राय, और कुशेश्वर स्थान (SC) सीट से गणेश भारती सदा को मैदान में उतारा गया है।

VIP की पहली सूची:

गौरा बौराम – संतोष सहनी

दरभंगा शहर – उमेश सहनी

आलमनगर – नवीन निषाद

औराई – भोगेंद्र सहनी

बरुराज – राकेश राय

कुशेश्वर स्थान (SC) – गणेश भारती सदा

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH