NationalTop News

जुलाना से जीतीं विनेश फोगाट, बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया

नई दिल्ली। जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट से विनेश फोगाट ने जीत हासिल की है। विनेश फोगाट ने बीजेपी के कैप्टन योगेश बैरागी को 6015 वोटों से हराया है। विनेश फोगाट को 65080 वोट मिले हैं। बीजेपी प्रत्याशी योगेश बैरागी को 59065 वोट मिले हैं। शुरुआती रुझानों में विनेश पिछड़ गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने रिकवरी की और जीत हासिल की। विनेश फोगाट ने 6005 वोटों से योगेश बैरागी को मात दी और पहली बार विधानसभा पहुंची है।

बजरंग पूनिया ने दी जीत की बधाई

बजरंग पूनिया ने एक्स पर लिखा, “देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बधाई। यह लड़ाई सिर्फ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी. यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी शक्तियों के खिलाफ थी. और विनेश इसमें विजेता रही।”

देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई।यह लड़ाई सिर्फ़ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ़ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ़ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मज़बूत दमनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ थी। और विनेश इसमें विजेता रही।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH