International

बांग्लादेश में हिंसक भीड़ ने एक्टर शान्तो खान और उनके पिता की पीट-पीटकर की हत्या

नई दिल्ली। बांग्लादेश में हिंसक भीड़ ने एक्टर शान्तों खान और उनके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी है। एक्टर के पिता सलीम खान एक प्रोड्यूसर थे और चांदपुर सदर उपजिला के लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के अध्यक्ष थे, भीड़ ने दोनों को तब तक पीटा जब तक उनकी मौत नहीं हो गई।

शान्तो और उनके पिता सलीम खान दोपहर को जब घर जा रहे थे, इसी दौरान फरक्काबाद बाजार में उनका भीड़ से सामना हुआ। इस दौरान उन्होंने गोली चलाकर पहले तो खुद को बचा लिया, लेकिन फिर भीड़ ने उन पर और उनके पिता पर हमला कर दिया।

भड़की भीड़ ने शान्तो और उनके पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शान्तो के पित सलीम खान मुजीबुर रहमान पर बनी चर्चित फिल्म के प्रोड्यूसर थे। बता दें, सलीम खान और शान्तो पर केस भी दर्ज है। दोनों को चांदपुर समुद्री सीमा पर पद्मा-मेघना नदीं में अवैध रेत खनन मामले में दोषी ठहराया गया था। इस केस के चलते सलीम जेल भी जा चुके थे। वहीं शान्तो पर भ्रष्टाचार निरोधक आयोग में मामला चल रहा था।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH