NationalTop News

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन: 19 की मौत, विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की

काठमांडू/नई दिल्ली: नेपाल में सोमवार को सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ जेन-जी युवाओं ने व्यापक विरोध प्रदर्शन किया। इन प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 19 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 300 लोग घायल हुए हैं। हालात को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय (MEA) ने मंगलवार को नेपाल में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।

भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने की सलाह

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा है कि नेपाल में जारी हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए भारतीय नागरिक सतर्क रहें और स्थानीय प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। मंत्रालय ने यह भी स्पष्ट किया कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।

“घटनाक्रम पर कड़ी नजर” – विदेश मंत्रालय

MEA ने कहा, “हम कल से नेपाल की स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं और कई युवाओं की मौत से गहरा दुख है। हमारी संवेदनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं। एक करीबी मित्र और पड़ोसी होने के नाते, हम आशा करते हैं कि सभी पक्ष संयम बरतेंगे और बातचीत व शांतिपूर्ण तरीकों से मुद्दों का समाधान करेंगे।”

कर्फ्यू और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

नेपाल सरकार ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए काठमांडू और कई अन्य शहरों में कर्फ्यू लागू कर दिया है। मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों को सलाह दी है कि वे गैर-जरूरी यात्रा से बचें, सावधानी बरतें और सुरक्षा संबंधी सभी निर्देशों का पालन करें।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH