Sports

रणजी ट्रॉफी में भी फ्लॉप हुए विराट कोहली, 6 रन बनाकर आउट

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित सभी खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह दी थी, जिसे मानते हुए इंटरनेशनल प्लेयर्स रणजी में हिस्सा लेते दिख रहे हैं। हालांकि यहां भी उनका बल्ला कुछ खास कमाल करता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है।

रेलवे के साथ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी मैच में विराट कोहली दिल्ली की टीम का हिस्सा हैं। मैच के दूसरे दिन बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए विराट से सभी को बड़ी उम्मीदें थीं। लेकिन कोहली एक बार फिर फ्लॉप रहे और सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। विराट का विकेट ना केवल दिल्ली की मुश्किल बढ़ाने वाला है बल्कि उनका फॉर्म में ना लौटना टीम इंडिया के लिए भी चिंता का सबब बन सकता है।

रेलवे को 241 पर समेटने के बाद दिल्ली की बैटिंग जारी है। यश धुल के 32 के निजी स्कोर पर आउट होने के बाद विराट कोहली बल्लेबाजी करने आए, मगर वह 6 के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हुए। विराट को रेलवे के तेज गेंदबाज हिमांशु सांगवान ने आउट किया।

दुनियाभर में रन मशीन के नाम से मशहूर विराट कोहली 13 सालों बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में लौटे हैं। इस मैच के लिए दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में फैंस का हुजूम पहुंचा, जो सिर्फ अपने स्टार प्लेयर को खेलते देखना चाहते थे। मगर, विराट एक बार फिर बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और 6 रन बनाकर ही पवेलियन को लौट आए। देखने वाली बात थी कि जैसे ही कोहली आउट हुए फैंस भी स्टेडियम से बाहर जाने लगे। आपको बता दें, विराट को खेलते देखने के लिए हजारों की संख्या में फैंस अरुण जेटली स्टेडियम में पहुंचे थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH