नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और कीर्तिमान जुड़ गया है। विराट इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन (10 करोड़) फोलोअर पाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं। इतना ही नहीं विराट इकलौते ऐसे भारतीय सेलिब्रिटी हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 100 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं।
कोहली इसके साथ ही 100 मिलियन फोलोअर पाने वाले क्लब में जुवेंतस के स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो, नेमार, अर्जेटीना के फॉरवर्ड लियोनल मेसी, हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन जॉनसन, अमेरिकी गायक बियोंस और अरियाना ग्रांडे के साथ शामिल हो गए हैं।
कोहली इंस्टाग्राम पर सर्वाधिक फोलो किए जाने वाले चौथे खिलाड़ी हैं। इस सूची में रोनाल्डो 265 मिलियन फोलोअर्स के साथ पहले, बार्सिलोना के कप्तान मेसी 186 मिलियन फोलोअर के साथ दूसरे और ब्राजील के नेमार 147 मिलियन फोलोअर के साथ तीसरे स्थान पर हैं।