SportsTop Newsमुख्य समाचार

कोहली के विराट फैसले ने सभी को किया हैरान, बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने की फैसले की तारीफ

16 सितंबर का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए हैरान करने वाला रहा। जहां पर विराट कोहली ने एक बहुत बड़ा फैसला लेते हुए टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया। उन्होंने गुरुवार को इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टी करते हुए यह फैसला बताया। वही बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने विराट कोहली की तारीफ करते हुए बताया कि यह फैसला भविष्य को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। विराट ने एक पत्र के माध्यम से बताया कि-

 

 

बीसीसीआई प्रमुख ने कहा, ‘विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के लिए बेशकीमती  हैं। वह सभी प्रारूपों में सफलतम कप्तानों में से एक हैं।’ उन्होंने विराट के फैसले पर कहा कि यह भविष्य को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। हम टी-20 कप्तान के तौर पर विराट के बेहतरीन प्रदर्शन के लिए उनकी सराहना करते हैं।’

गांगुली ने विराट को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा, ‘हम उन्हें आगामी टी-20 वर्ल्ड कप और उसके आगे के लिए शुभकामनाएं देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वह भारत के लिए ढेर सारे रन बनाते रहेंगे।’

बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि विराट कोहली वर्ल्ड कप के बाद टी-20 में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।

इससे पहले विराट कोहली ने अपने बयान में कहा था कि उन्होंने मुख्य कोच रवि शास्त्री और उपकप्तान रोहित शर्मा के साथ लंबी चर्चा करने के बाद टी-20 कप्तानी छोड़ने का फैसला किया।

 

=>
=>
loading...