नई दिल्ली। टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भविष्वाणी करते हुए बताया है कि कौन सा बल्लेबाज इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाएगा।
क्रिकबज पर सहवाग से जब पूछा गया कि कौन सबसे ज्यादा रन बनाएगा, तो उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के बाबर आजम। वह जबर्दस्त बैटिंग कर रहे हैं। उनको बैटिंग करते देखना बहुत अच्छा लगता है, ठीक उसी तरह से जैसे विराट कोहली की बैटिंग देखकर शांति मिलती है। बाबर आजम को बैटिंग करते देखना खुशी देता है।’
आपको बता दें कि रविवार को मेलबर्न में बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम टीम इंडिया से भिड़ेगी। पिछली बार टी20 वर्ल्ड कप में जब दोनों टीमें भिड़ी थी पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था। वहीँ बल्लेबाजों की बात करें तो टी 20 में सबसे ज्यादा रन रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज हैं, वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें ग्रुप-2 में हैं। दोनों टीमें टी20 वर्ल्ड कप में अपने सफर की शुरुआत एक-दूसरे के खिलाफ मैच से करेंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मैच खेला जाना है।