Top NewsUttar Pradesh

प्रांतीय सिविल सेवा के अधिकारियों को दिया गया व्यवसायिक प्रशिक्षण

लखनऊ, प्रांतीय सिविल सेवा (कार्यकारी शाखा) के अधिकारियों का 22वें व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सत्र का उद्देश्य प्रशिक्षुओं को नगरीय निकायों के विभिन्न कार्यों और गतिविधियों की जानकारी प्रदान करना था। इस अवसर पर अधिकारियों ने प्रशिक्षुओं के सवालों के जवाब दिए और विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन में आने वाली चुनौतियों और उनके समाधान पर चर्चा की।

प्रशिक्षुओं को विभिन्न योजनाओं के बारे में दी गई जानकारी

प्रमुख सचिव, नगर विकास विभाग अमृत अभिजात की अध्यक्षता में आयोजित सत्र में प्रशिक्षुओं को नगर विकास की विभिन्न योजनाओं और उनकी कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। प्रमुख सचिव ने उन्हें स्मार्ट सिटी मिशन, स्वच्छ भारत मिशन (शहरी), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्यान्वयन और लाभों के विषय में विस्तार से जानकारी दी।उन्होंने बताया कि कैसे ये योजनाएं शहरी क्षेत्रों में विकास को गति प्रदान कर रही हैं और नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बना रही हैं।

नव-प्रशिक्षित अधिकारियों को किया जा रहा प्रोत्साहित

प्रशिक्षुओं ने इस सत्र को अत्यंत उपयोगी और ज्ञानवर्धक पाया। उन्होंने कहा कि इस सत्र से उन्हें नगरीय विकास की योजनाओं को जमीनी स्तर पर समझने और उनके प्रभावी कार्यान्वयन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्राप्त हुए हैं। नगर विकास विभाग इस प्रकार के सत्रों का आयोजन कर नव-प्रशिक्षित अधिकारियों को प्रोत्साहित करने और शहरी विकास की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है।

सत्र में प्रमुख सचिव के साथ विशेष सचिव, नगर विकास विभाग, अजय कुमार शुक्ल, सचिव नगर विकास, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, विशेष सचिव, नगर निकाय निदेशक अनुज कुमार झा और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH