नई दिल्ली। अगर आप भी वोडाफोन-आइडिया के ग्राहक हैं तो आपके लिए मुश्किलें खड़ी होने वाली हैं। खबर है कि नवंबर से कंपनी अपनी सेवाएं बंद कर सकती है। इस पीछे का कारण टावर सेवाएं देने वाली कंपनी इंडस टावर्स पर भारी भरकम बकाया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वोडाफोन आइडिया पर इंडस टावर्स का करीब 7,000 करोड़ रुपये का बकाया है। बीते लंबे वक्त से वोडा आइडिया इस बकाए को चुकाने में आनाकानी कर रही है। अब इंडस टावर्स ने अंतिम चेतावनी देते हुए अक्टूबर तक पूरे पैसे के भुगतान करने को कहा है। यदि ऐसा नहीं होता है तो कंपनी ने नवंबर से टावर सेवाएं बंद करने की धमकी दे डाली है।
वोडाफोन आइडिया पर सिर्फ इंडस टावर्स का ही 7,000 करोड़ रुपये का बकाया नहीं है। बल्कि एक अन्य टावर सर्विस प्रोवाइडर अमेरिकन टावर कंपनी (ATC) का भी 2,000 करोड़ रुपये का बकाया है। इसी सप्ताह सोमवार को इंडस टावर्स के बोर्ड की मीटिंग हुई। इसमें कंपनी की वित्तीय स्थिति पर चर्चा हुई। इसके बाद इंडस टावर्स ने वोडाफोन आइडिया को 7 हजार करोड़ रुपये के बकाये की अदायगी के लिए पत्र लिखा है। वोडाफोन आइडिया देश में जियो और एयरटेल के बाद तीसरी सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है।