नई दिल्ली। असम, बंगाल समेत देश के पांच राज्यों में आज मतदान जारी है। तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में जहां एक ही चरण में सभी सीटों पर वोटिंग संपन्न हो जाएगी. वहीं, असम में तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग है। पश्चिम बंगाल ही ऐसा एकमात्र राज्य होगा, जहां पर आज के बाद भी पांच चरणों की वोटिंग और होगी।
बंगाल चुनाव में तीसरे चरण में 31 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इस चरण में 78 लाख 50 हजार वोटर रजिस्टर्ड हैं जो 205 प्रत्याशियों की तकदीर का फैसला करेंगे। इनमें से 39,93,280 पुरुष, 38,58,902 महिला वोटर्स हैं। सुबह 7 बजे ही कड़ी सुरक्षा के बीज वोटिंग शुरू हो चुकी है। शाम 6.30 बजे तक वोटिंग जारी रहेगी। इस चरण में 205 कैंडिडेट चुनाव मैदान में हैं, जिसमें बीजेपी के स्वप्न दासगुप्ता, टीएमसी के आशिमा पात्रा और सीपीएम के कांति गांगुली प्रमुख नेता हैं।
चुनाव आयोग के मुताबिक विधानसभा चुनाव में सुबह 10 बजे तक का मतदान प्रतिशत—
असम- 12.83%
केरल- 15.33%
पुडुचेरी- 15.63%
तमिलनाडु- 7.36%
पश्चिम बंगाल-14.62