City NewsTop NewsUttar Pradeshलखनऊ

नेकबैंड के जरिए कर रहा था बात, तभी हुआ ब्लास्ट, लखनऊ के युवक की दर्दनाक मौत

लखनऊ। उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां कॉल के दौरान उपयोग होने वाला नेक बैंड एक युवक की मौत का कारण बन गया। दोस्त से बात करते हुए नेक बैंड में ब्लास्ट हुआ जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मामला लखनऊ के इंदिरानगर इलाके है।

मृतक आशीष के भाई ने बताया कि मंगलवार को आशीष छत पर नेकबैंड के जरिए किसी से बात कर रहा था। इसी दौरान छत से धमाके की आवाज आई। मां ऊपर पहुंची तो आशीष छत पर गिरा पड़ा था। उसके सीने, पेट, दाहिने पैर की खाल उधड़ गई थी। ब्लूटूथ नेकबैंड पिघलकर गले से लटक रहा था। उसे तत्काल राममनोहर लोहिया संस्थान ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की छानबीन कर रही है।

=>
=>
loading...
BRIJESH SINGH
the authorBRIJESH SINGH