लखनऊ। यूपी में चुनाव संपन्न होने के साथ ही विभिन्न एजेंसियों के एग्जिट पोल आ चुके हैं। लगभग सभी एग्जिट पोल्स में बीजेपी सरकार बनाती हुई नजर आ रही है जबकि कांग्रेस का हश्र पहले से भी बुरा है। ‘लड़की हूं लड़ सकती हूं’ का नारा देने वाली कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा कि पार्टी का चुनाव में ये हाल होगा।
प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि पार्टी ने कड़ा मुकाबला लड़ा। उन्होंने कहा, हम जितनी मेहनत से लड़ सकते थे, हम लड़े। हम इंतजार करेंगे और परिणाम देखेंगे।
उत्तर प्रदेश में पार्टी के लड़की हूं, लड़ सकती हूं अभियान के तहत एक मार्च का नेतृत्व करने मंगलवार को लखनऊ पहुंची प्रियंका ने कहा, आज का मार्च हमारी 159 महिला उम्मीदवारों का जश्न मनाने का है। मुझे लगता है कि यह बड़ी बात है कि सभी ने लड़ाई लड़ी और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर हमें उन्हें मनाना चाहिए।