लखनऊ। राजनीति में बयानबाजियों का दौर चलता रहता है। अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव को लेकर नयाँ बयान दिया है। केशव ने कहा कि सपा बहादुर को कांग्रेस मोहरा बना रही है। अखिलेश अपने दिमाग से गलतफहमी निकाल दें कि यूपी में उनकी सरकार बनेगी। हम दोबारा 2017 वाला रिकॉर्ड 2027 में दोहराएंगे। कमल खिला है, खिलेगा,खिलता रहेगा।
केशव प्रसाद मौर्य ने इस बात को अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है। केशव मौर्या ने लिखा कि सपा के मुखिया को सरकार बनाने का सपना छोड़ देना चाहिए क्योकि हम तीसरी बार सरकार बनाने जा रहे हैं। भाजपा 2027 में 2017 दोहराएगी। कमल खिला है, खिलेगा, खिलता रहेगा।
बता दें कि अभी कुछ दिन पहले अखिलेश यादव ने मानसून ऑफर देते हुए केशव प्रसाद मौर्या पर तंज कसा था। अखिलेश ने कहा था कि 100 विधायक लाओ सरकार बनाओ। फिलहाल केशव के इस जवाब ने विरोधियों का मुंह बंद करवा दिया है।