लखनऊः ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान खिलाड़ी शेन वॉर्न का शुक्रवार को निधन हो गया। सोमवार को आई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक उनकी मौत प्राकृतिक कारणों से हुई। हालांकि, अब एक नई सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जिससे पता चला है कि शुक्रवार को ही शेन वॉर्न और उनके दोस्तों को मसाज देने के लिए चार थाई महिलाएं आई थीं, लेकिन तब तक वॉर्न के निधन की बात सामने आई और उन्हें वापस लौटना पड़ा था।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जो सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, वह उसी रिजॉर्ट की है जहां वॉर्न रुके हुए थे। जानाकारी के अनुसार, एक महिला को वॉर्न को फुट-मसाज देने के लिए जाना था, लेकिन जब उसने कमरे का गेट खटखटाया तो किसी ने दरवाजा नहीं खोला। फुटेज में साफ-साफ चार महिलाओं को देखा जा सकता है, जो कि रिजॉर्ट से वापस लौट रही हैं।