BusinessScience & Tech.

व्हाट्सएप ने लॉन्च किया नया फीचर, एक बार मैसेज देखने के बाद हो जाएगा गायब

दिल्लीः व्हाट्सएप ने एक नया फीचर अपने यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। इस फीचर को ऑन करने के बाद एक बार मैसेज देखने के बाद मैसेज गायब हो जाएगा। हालांकि यह फीचर स्क्रीनशॉट लेने से यूजर को नहीं रोक पाएगा। व्हाट्सएप के व्यू वन्स फीचर का इस्तेमाल फोटो, वीडियो और अन्य मैसेज के साथ किया जा सकता है।

 

इस फीचर के साथ व्हाट्सएप का नया वर्जन रिलीज कर दिया गया है जिसे आप एपल के एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। व्हाट्सएप पिछले कई महिनों से व्यू वन फीचर की टेस्टिंग कर रहा था।

 

व्हाट्सएप का view once फीचर आईफोन के व्हाट्सएप वर्जन 2.21.150 पर उपलब्ध है। इस फीचर को इस्तेमाल करने के लिए ‘1′ के आईकन पर टैप करना होगा। एक बार गायब होने के बाद फोटो-वीडियो चैट में नहीं दिखेंगे। इसके अलावा जहां मीडिया फाइल स्टोर होती है, वहां भी इस फीचर के साथ भेजे गए फोटो-वीडियो नहीं दिखेंगे।

 

बता दें कि WhatsApp इस फीचर की टेस्टिंग सितंबर 2020 से ही कर रहा है। व्हाट्सएप व्यू वन्स की टेस्टिंग एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के बीटा वर्जन पर हुई थी। WhatsApp ने कहा है कि आने वाले सप्ताह में इस फीचर को सभी के लिए जारी किया जाएगा।

 

=>
=>
loading...