नई दिल्ली। पाकिस्तान के लाहौर में एक यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक शख्स से भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल पूछ लिया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक यूट्यूबर साद अहमद लाहौर की मोबाइल मार्केट में भारत-पाकिस्तान मैच पर व्लॉग बना रहा था। इस दौरान वो कई लोगों से बातचीत कर रहा था। तभी उसने एक सिक्योरिटी गार्ड से इस मैच पर सवाल पूछा और इसके बाद उसने यूट्यूबर को गोली मार दी। गोली लगते ही लाहौर के मार्केट में भगदड़ मच गई हालांकि आनन-फानन में यूट्यूबर को अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया गया है और जब उससे गोली चलाने की वजह पूछी गई तो उसने कहा कि यूट्यूबर बार-बार उससे सवाल पूछ रहा था तो उसे गुस्सा आ गया।
जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि साद अपने परिवार में इकलौता कमाने वाला था। साद के इस तरह चले जाने से परिवार पर ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा है।